Ads 468x60px

Tuesday, 25 October 2011

Speak Asia News 25/10/2011

Speak Asia News October 2011 
News 3

स्पीक एशिया: तारक वाजपेयी को भगौड़ा घोषित करने की तैयारी

मुंबई। पुलिस के मुताबिक तारक बाजपेयी स्पीक एशिया के सीईओ मनोज कुमार की तरह देश छोड़कर भाग सकता है,  इसलिए पुलिस अब तारक वाजपेयी के खिलाफ वॉरंट जारी कर उसे भगौड़ा घोषित करने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि इससे पहले स्पीक एशिया के सीईओ मनोज कुमार के फरार होने की भी खबर थी। हालांकि मनोज कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपना वीडियो लोड करके अपने बारे में सफाई दी है और कहा है कि वो कहीं नहीं भागे हैं।

वो अपने कारोबार के सिलसिले में अपने बिजनेस दौरे पर हैं इसलिए वो बहुत जल्द मुंबई लौटेगें। उन्होंने कहा कि उनके बारे में गलत अफवाह फैलायी जा रही है। उनके निवेशक परेशान ना हो उनका पैसा कहीं नहीं गया है। सबको सबकुछ मिलेगा। चिंता करने की बात नहीं है। और अब सीओओ तारक बाजपेयी के फरार होने से निवेशकों में फिर से निराशा की लहर दौड़ गयी है। लोग टकटकी लगाये अपने पैसे का इंतजार कर रहे थे लेकिन इस खबर ने उन्हें दीवाली के मौके पर मायूस कर दिया है।

News Source :- The Bhaskar
Speak Asia News 24x7 Dated :- October 2011