Ads 468x60px

Monday, 3 October 2011

Speak Asia News 03/10/2011

Speak Asia News 03 October 2011
News 1:-

Speakasia submitted Non Disclosure agreement to EOW

Vijendra singh
Good afternoon Speakasians, Some news reporters trying to spread some rumors regarding SpeakAsia Clients.

Some source says that SpeakAsia is having some clients in India and Some clients in Abroad. Some source says that SAOL  has submitted their non disclosure agreement to EOW regarding their clients. EOW enquired to all their clients and all accepted that they are clients of SAOL.

One more mistake in that news SpeakAsia conducts four surveys per month.. All SpeakAsian knows that we have to fill 2 surveys every week.That means 8 surveys in a month. Please don’t believe any external news, believe only news from speakasia’s official blog.


स्पीक एशिया: भारतीय आइडी को नेपाली आईडी में कन्वर्ट करने का कारोबार शुरू

सुनील गर्ग
दोस्तों स्पेअक एशिया के ही एक कोही का मेरे पास फ़ोन आया की मै तुम्हारी सारी स्पेअक एशिया इंडिया वाली id को बंगलादेश वाली id में कोन्वेर्ट करा सकता हो पर इसके में हर id के हिसाब से 15०० रुपीस लूँगा
इशलिये में आप सब से यह जानना चाहता हो की क्या यह बात ठीक है मेरे द्वारा २० id स्पेअक एशिया में लगी है इश्के हिसाब से 3०००० रुपीस बनता है/ इन सज्जन को में भली भाति जानता हो और इन्ही के अंडर में मैंने सभी id लगाई है.

सवाल speak asia का नहीं है सवाल है इंडिया की भ्रष्ट सरकार

Renu pundhir
सवालspeak asia का नहीं है सवाल है इंडिया की भ्रष्ट सरकार का जो किसी भी सही काम को ना तो करती है और ना करने देती है एसी भ्रष्ट सरकार से हम किसी सही काम की कामना करते है जिस ने हमेसा देश को लूटा हो वो किसी को क्या सहारा देगी  सरकार लोगो जनता को केसे  लूटती है इस का उदहारण है जो आप सब के सामने ला रहा हू .........ये है हमारी भारत सरकार , जनता को लूटो ,अपनी जेब भरो!



Petrol Prices..... Pakistan Rs. 26 ........ Bangladesh Rs. 22 ......... Cuba Rs. 19.......... Nepal Rs. 34 ....... Burma Rs. 30 ......... Afghanistan Rs. 36 ......... INDIA Rs. 70.00 ; How it comes to this ->
BASIC COST PER 1 LITRE 16.50 + Centre tax 11.80% + Excise duty 9.75% + Vat cess 4% + State tax 8 % = Total Rs. 50.05 + Now extra 23.35 Rs, PER 1 LITRE.
अब सोचिये कि सरकार १ लीटर पेट्रोल पर जनता से पूरे २५ रूपये जबरन ले रही है और कहती है कि सरकार इमानदार है  एसी बेइमान सरकार से जनता को हमेशा के लिए रिश्ते तोड़ लेने चाहिए.
 जय speak asia



स्पीक एशिया के सर्वे थे एकदम फर्जी, गिरफ्तार वेब डिजाइनर का खुलासा

अनिल रघुराज/ arthkaam.com
स्पीक एशिया अब भी खुद को एशिया में संप्रभु उपभोक्ताओं का सबसे बड़ा समुदाय बताती है, लेकिन धीरे-धीरे वह खुद को रोजमर्रा के इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचनेवाली फर्म के रूप में पेश करने लगी है। इस बीच यह भी खुलासा हुआ है कि घोषित तौर सर्वे के जिस काम से वह कमाई कर रही थी, वह असल में कभी था ही नहीं। वह तो बस लोगों को फंसाने का एक बहाना था और वह मल्टी लेवल मार्केटिंग का तंत्र बनाकर बेवकूफ व लालची लोगों को चूना लगा रही थी। ये सर्वे सिंगापुर में नहीं,  बल्कि दादर (मुंबई) में तैयार किए जाते थे।

यह स्वीकार किया है कि नयन खनडोर नाम के एक वेब डिजाइनर ने जिसे मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दो दिन पहले शुक्रवार को दादर से गिरफ्तार किया है। खनडोर खुद ब्रांड सैलून नाम का वेब-पोर्टल चलाता है। उसने पूछताछ के बाद पुलिस को बताया कि वह खुद अपने यहां स्पीक एशिया के सारे ई-सर्वे डिजाइन करता था जिसे बाद में स्पीक एशिया की वेबसाइट पर अपलिंक कर दिया जाता था पहले उसे महीने के 10,000 रुपए मिलते थे। बाद में महीने के उसे 1.5 लाख रुपए मिलने लगे, वो भी बाकायदा चेक से।

कहा जाता था कि ये सर्वे बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने लक्षित ग्राहकों की मानसिकता को जानने के लिए स्पीक एशिया से करवाती थीं। लेकिन खनडोर ने बताया है कि वह निश्चित फीस लेकर इन्हें स्पीक एशिया के लिए तैयार करता था। मुंबई पुलिस के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राजवर्धन का कहना है, “हमें वेब डिजाइनर और स्पीक एशिया के बीच हुए लेनदेन के 70 लाख रुपए के इनवॉयस मिले हैं। इनकी शुरूआत फरवरी 2010 से हुई थी।” बता दें कि भारत में स्पीक एशिया की सक्रियता इसके दो महीने बाद मई 2010 से बढ़ी है। खनडोर ने पुलिस को बताया कि स्पीक एशिया के सीईओ मनोज कुमार ने खुद मिलकर उसे ई-सर्वे और ई-पत्रिका तैयार करने का काम सौंपा था।

नयन खनडोर स्पीक एशिया में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा गिरफ्तार किया गया आठवां अभियुक्त है। राजवर्धन का कहना था कि, “स्पीक एशिया हमेशा से दावा करती रही है कि वह वास्तविक कंपनियों के कहने पर सर्वे करती है। लेकिन इस गिरफ्तारी के बाद साबित हो गया है कि वो अपने पैनलिस्टों को सही जानकारी नहीं दे रही थी और उनसे झूठ बोल रही थी।”

पुलिस ने खनडोर के पास से इनवॉयस के साथ ही वे सभी लैपटॉप व अन्य टेक्निकल साधन जब्त कर लिए हैं जिनके माध्यम से सर्वे बनाए जाते थे। खनडोर ने अपने बयान में बताया है कि वह सर्वे तैयार करके पहले नई दिल्ली भेजता था जहां से वो स्पीक एशिया के प्रबंधन के पास पहुंचता था। कंपनी के लोग इसे मुख्य सर्वर पर अपलिंक करते थे जहां से यह वेबसाइट पर पहुंचता था और फिर पैनलिस्ट या निवेशक उसे डाउनलोड करते थे। स्पीक एशिया की बाकी कहानी आप लोग जानते ही होंगे। नहीं तो इस साथ में स्पीक एशिया डालकर सर्च कीजिए, सारा कच्चा-चिठ्ठा आपके सामने आ जाएगा।

Speak Asia : Surveys were fake, Speak Asia didn’t have clients

Dr GOVIND PANDEY
Online survey firm Speak Asia’s surveys for its investor-panelists were sourced mostly from Wikipedia and other sites on the Internet, and not from clients based abroad, the investigation by the Economic Offences Wing of Mumbai police has revealed.
The EOW, on Friday 30th September, arrested a web designing firm’s owner who allegedly prepared surveys for Speak Asia from information he gathered through the Internet. Speak Asia’s claim that its surveys were sourced to clients abroad who wanted feedback from consumers in India, has fallen flat following revelations by him.

Nayan Khandor, 25, owner of Brand Saloon Inc. was arrested by EOW on Friday evening and following a search at his office in Dadar, cops seized material that suggested his firm’s relationship with Speak Asia. “We are in possession of Khandor’s electronic communication with Speak Asia’s Manoj Sharma, the bills Speak Asia paid for, and the unsent surveys he did for Speak Asia,” said an EOW official.

According to police, Khandor claimed he was aware that the surveys he was doing for Speak Asia were not being used for any genuine purpose. Speak Asia used to pay him anything between Rs 30,000 to Rs 1.5 lakh per survey.

“In one of the emails exchanged between Khandor and Seven Rings India, a Speak Asia concern, Khandor was given a list of topics that were to be considered for future surveys. The topics included use of scooters, deodorants, talcum powder, washing machines, power saving etc,” said EOW sources. Khandor and his team would search information related to the above topics on Wikipedia and other sites on the Internet and prepare a survey. It would be sent to Seven Rings India or Tusliantek company in Delhi.

From Delhi, the survey, after approval by top bosses, was uploaded on a Singapore-based server to be sent to hundreds of panelists who were supposed to respond to it.

Speak Asia bosses have maintained so far that the surveys were commissioned by companies abroad and the income from these surveys was being distributed among the investor-panelists. Each panelist had to conduct four surveys a month for which he was paid Rs 500 per survey.

Khandor will be produced in court and EOW authorities said they will seek his police custody for further interrogation. On Thursday, EOW had arrested Speak Asia financial consultant Sanjeev Dandona. According to EOW, Dandona was proxy owner of Kritanj Management, a firm associated with Speak Asia.
News Source :- The Bhaskar

Speak Asia News 24x7 Dated :- 03 October 2011